पटना:जातीय जनगणना ( Caste Census ) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitih Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को पटना पहुंचे नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर कहा कि जातीय जनगणना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखेंगे. और निश्चित तौर पर जातीय जनगणना हो. इसको लेकर हम लोग प्रयास करेंगे. हम लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-बोले उपेंद्र कुशवाहा- जनगणना में जाति का जिक्र जरूरी, विकास योजना भी होता है प्रभावित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने कई बार सदन में इसको लेकर प्रस्ताव पास करवाया है.
'निश्चित तौर पर उस समय में सर्वसम्मति बनी थी कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. इसको लेकर जितने भी लोग हमारे साथ मिले हैं जो भी दल यह चाहते हैं. निश्चित तौर पर एक पत्र हम प्रधानमंत्री को इस को लेकर लिखेंगे और जातीय जनगणना हो इसको लेकर हम लोग प्रयास करेंगे. हम लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.':नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि सवर्णों को आपने अपने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्षबनाया है तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि- 'सभी वर्णो सभी जातियों के लोगों के लिए हमारी पार्टी है. इस पार्टी में सभी धर्म वर्ग और जाति के लोग हैं.': नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने सर्वसम्मति से ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है निश्चित तौर पर आरसीपी सिंह ने इसका प्रस्ताव रखा था जिसका समर्थन पार्टी के कार्यकारिणी में सभी लोगों ने किया है. वहीं उनसे जब सवाल किया गया कि उपेंद्र कुशवाहा आपको पीएम मैटेरियल मान रहे हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है मैं इन सब बातों से इत्तेफाक नहीं रखता हूं.