पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ( Minority Welfare Department ) की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर मुख्यमंत्री रिपोर्ट लेंगे.
बता दें कि अल्पसंख्यकों के लिए बिहार सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है. बिहार में अल्पसंख्यकों के लिए लगभग डेढ़ दर्जन योजना चलाई जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक विद्यार्थी कोचिंग योजना, मुस्लिम परित्यक्ता महिला पुनर्वास योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास योजना, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास आधुनिकरण योजना, वक्फ संपत्ति रखरखाव एवं सुरक्षा योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, उर्दू नामित पुरस्कार योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है.