पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) आज दरभंगाके बाढ़ ( Flood In Drabhanga ) ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे और राहत शिविर में जाकर लोगों से बातचीत भी करेंगे. मुख्यमंत्री टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे. इसके साथ पार्टी के पुराने साथी शशि भूषण हजारी के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी का हाल ही में निधन हो गया था. दरभंगा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जल नल योजना की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
दरअसल, बिहार में अभी भी कई नदियां उफान पर हैं और कई हिस्से में बाढ़ से लोग परेशान हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के साथ सड़क मार्ग से भी निरीक्षण करते रहे हैं. आज एक बार फिर से दरभंगा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री नाव से बाढ़ राहत शिविरों में जाएंगे. बाढ़ राहत शिविर की क्या व्यवस्था है. उसे देखेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे. साथ ही टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे.
Bihar Flood: बाढ़ की स्थिति और व्यवस्था देखने के लिए आज दरभंगा जाएंगे CM नीतीश - bihar flood news
बिहार में बाढ़ से कई जिले प्रभावित हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. आज वो दरभंगा जाएंगे और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे पढ़ें पूरी खबर....
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Flood Update: नहीं थम रहा बाढ़ का कहर, 110 पंचायत में 247 चापाकल डूबे, फिर से आई आफत...
बिहार में मधुबनी, सहरसा, सुपौल, चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर सहित कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति से लोग परेशान हैं. कोसी, कमला बलान, बूढ़ी गंडक, गंडक, गंगा सहित बड़ी नदियों और उनकी सहायक नदियों में काफी उफान है और उसके कारण लाखों लोग बाढ़ से अभी भी प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे.
बता दें बिहार में इस साल जून के महीने से ही उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पिछले दिनों नदियों का जलस्तर घटने लगा था लेकिन नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर से नदियां उफान पर है और लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है.