पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शराबबंदी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 'लिकर फ्री इंडिया' के कार्यक्रम में कई समाजसेवी और शराबबंदी के समर्थक भी जुटेंगे. इससे पहले सीएम नीतीश ने शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के बेटे के रिसेप्शन समारोह में शिरकत की.
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश शराबबंदी और दहेज बंदी अभियान के जरिए लोगों तक बड़ा संदेश देना चाहते हैं. शराबबंदी से नीतीश कुमार को बिहार में महिलाओं का समर्थन भी मिला है. बिहार के इस प्रयोग को सीएम पूरे देश में लागू करने की मांग करते रहे हैं.
बिहार में लागू है 'पूर्ण शराबबंदी'
यह कार्यक्रम ‘मिलिटा ओड़िशा निशा निवारण अभिजन’ की तरफ से आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, गांधीवादी राधा भट्ट सहित आंध्र प्रदेश, मिजोरम सहित कई राज्यों के समाजसेवी शिरकत करेंगे. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से ही दूसरे राज्यों में भी शराबबंदी की मांग लगातार उठ रही है.
कई समाजसेवी करेंगे शिरकत
शराबबंदी लागू होने से सबसे ज्यादा राजस्व की कमी हो सकती है, इस वजह से राज्य सरकारें ऐसा कदम उठाने से परहेज करती रही है. बता दें कि बिहार में पांच अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराबबंदी से राज्य में घरेलू हिंसा के साथ अपराध और सड़क दुर्घटनाओं में कमी का दावा सरकार करती रही है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू झारखंड, यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में शराबबंदी को मुख्य मुद्दा बनाते हुए चुनाव भी लड़ चुकी है.