बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश ने बिहटा एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, कहा- 'सारी अनुमति मिल चुकी, अब जल्द बनेगी सड़क' - etv bharat

पटना में सीएम नीतीश ने बिहटा एलिवेटेड सड़क का जायजा लिया (CM Nitish took stock of Bihta Elevated Road). उन्होंने मसौढ़ी से दानापुर स्टेशन पहुंचकर बिहटा एलिवेटेड सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अब जल्द ही एलिवेटेड रोड बन जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Mar 9, 2022, 3:56 PM IST

पटना:राजधानी पटना से दानापुर स्टेशन के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहटा एलिवेटेड सड़क का निरीक्षण (Bihta Elevated Road Inspection) किया. दानापुर से लेकर के बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए रेलवे की तरफ से समस्या दूर हो गई है और उसकी अनुमति भी मिल गई है, जिसके बाद अब जल्द ही दानापुर से बिहटा के लिए एलिवेटेड रोड तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-'ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन करें, काफी उपयोगी होता है... मैंने भी चखा'

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने दानापुर के इलाकों में रोड का जायजा लिया है. यह जानना जरूरी था कि रोड की स्थिति कैसी है. हम सब रोड देखने के लिए निकले थे, क्योंकि इसके लिए इतने दिनों से लगे हुए थे. रोड की स्थिति को लेकर क्या क्या दिक्कतें हो रही हैं, इस सभी चीजों को देखने के लिए हम बीच-बीच में आते रहते हैं. इसके लिए कल ही बात हो गई थी, जिसके बाद हम लोग सड़कों को देखने के लिए आज निकले हैं. हमने सब कुछ देख लिया है.

उन्होंने कहा कि दानापुर से बिहटा तक के हाइवे को देख रहे हैं, हमको इसका अनुमति और जगह मिलेगी तभी काम होगा. अब सारी अनुमति मिल चुकी है. अब एलिवेटेड रोड बन जाएगा. मसौढ़ी नौबतपुर इलाके भी देखना जरूरी था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से लगता है कि अब जल्द ही एक बार फिर सूबे में सड़क को दुरुस्त किया जाएगा और बिहटा एलिवेटेड भी बनाये जाने की सारी बाधाएं समाप्त हो गई हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details