पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन के अनुसार आने वाले दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश की कई रैलियां होगी. सीएम नीतीश 14 अक्टूबर से जनसभा करेंगे. उससे पहले 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री 35 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस साझा जनसभा के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव: PM मोदी के साथ जनसभा करेंगे CM नीतीश, 14 अक्टूबर से होगी शुरुआत - बिहार महासमर 2020
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 12 अक्टूबर से मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली शुरू हो जाएगी. 35 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री 12 अक्टूबर को वर्चुअल रैली करेंगे. शेष बचे पहले फेज के विधानसभा क्षेत्रों में 13 अक्टूबर को वर्चुअल रैली होगी. 14 अक्टूबर से मुख्यमंत्री जनसभा भी शुरू कर देंगे.
पीएम मोदी के साथ जनसभा करेंगे सीएम नीतीश
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 12 अक्टूबर से मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली शुरू हो जाएगी. 35 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री 12 अक्टूबर को वर्चुअल रैली करेंगे. शेष बचे पहले फेज के विधानसभा क्षेत्रों में 13 अक्टूबर को वर्चुअल रैली होगी. 14 अक्टूबर से मुख्यमंत्री जनसभा भी शुरू कर देंगे. राजीव रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी मुख्यमंत्री की कई जनसभाएं होंगी.
कर्पूरी सभागार से शुरू होगी सीएम की वर्चुअल रैली
राजीव रंजन ने कहा कि सीएम नीतीश हर बार की तरह गंगा के उस पार से जनसभा की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की संयुक्त जनसभा और वर्चुअल रैली को लेकर भी पार्टी के नेता तैयारी में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली की शुरुआत आधुनिक कर्पूरी सभागार से ही होगी. इसके अलावा पार्टी की ओर से कई स्तर पर तैयारी की गई है. सोशल मीडिया और पोस्टर के माध्यम से भी 15 साल के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी की गई है.