पटना: सोमवार को रक्षाबंधन का दिन है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाते हैं. इस बार भी बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी वाटिका पहुंचे.
पटना: रक्षाबंधन के मौके पर CM नीतीश ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को बांधी राखी - राजधानी वाटिका
सीएम नीतीश कुमार रक्षाबंधन के दिन पेड़ों पर ही रक्षा सूत्र बांधते हैं. इस बार भी राजधानी वाटिका में उन्होंने ये परंपरा बनाए रखी. इस मौके पर राजधानी वाटिका में बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा
सीएम नीतीश ने राजधानी वाटिका में पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी वाटिका में पौधे भी लगाए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कई पौधे लगाए और पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा.
राजधानी वाटिका में बरकरार रखी परंपरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रक्षाबंधन के दिन पेड़ों पर ही रक्षा सूत्र बांधते हैं. इस बार भी राजधानी वाटिका में उन्होंने ये परंपरा बनाए रखी. इस मौके पर राजधानी वाटिका में बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.