बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानसभा परिसर में मास्क बांटे जाने पर CM ने जताई नाराजगी, धारा 144 हटाने के भी दिए निर्देश - CM नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विशेषज्ञों ने पहले ही साफ कर दिया है कि मास्क किन्हें लगाना चाहिए. जो लोग स्वस्थ हैं उन्हें मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है. जो इलाज में लगे हैं, डॉक्टर, नर्स या फिर जो सर्दी-जुकाम से पीड़ित है उन्हें ही मास्क लगाना चाहिए.

cm nitish statement regarding corona virus
cm nitish statement regarding corona virus

By

Published : Mar 17, 2020, 4:09 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 5:16 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा परिसर में मास्क बांटे जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति को तुरंत इसे रोकने का निर्देश दिया. सीएम नीतीश ने धारा 144 लागू करने को भी गलत बताया और कहा कि मैंने मुख्य सचिव को इसे हटाने का निर्देश दे दिया है. मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क जो स्वस्थ हैं उन्हें लगाने की जरूरत नहीं है. जो बीमार हैं या फिर डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवा के लोग हैं उन्हें ही मास्क लगाना चाहिए.

'स्वस्थ लोगों को मास्क की जरुरत नहीं'
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों ने पहले ही साफ कर दिया है कि मास्क किन्हें लगाना चाहिए. जो लोग स्वस्थ हैं उन्हें मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है. जो इलाज में लगे हैं, डॉक्टर, नर्स या फिर जो सर्दी-जुकाम से पीड़ित है उन्हें ही मास्क लगाना चाहिए. जो बीमार है उन्हें मास्क लगाना चाहिए ताकि उनसे किसी और को बीमारी ना हो जाए. सीएम ने कहा कि मास्क लगाने का एक समय होता है और फिर उसे डिस्ट्रॉय किया जाता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'धारा 144 लगाना गलत फैसला'
मुख्यमंत्री ने कई जिलों में धारा 144 लगाने पर कहा कि यह गलत फैसला था. इसकी कोई जरुरत नहीं थी. ये कोई कानून व्यवस्था का मामला नहीं है. मैंने मुख्य सचिव को इसे तुरंत हटाने का निर्देश दे दिया है. इन हालातों में इस वक्त हमें लोगों के बीच जा कर उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 5:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details