बिहार

bihar

ETV Bharat / city

67वीं BPSC पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश गंभीर, बोले- 'हम भी करेंगे पूछताछ' - etv bharat

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बीपीएससी एग्जाम मामले में कहा कि इसके बारे में जानकारी मिली है, जाकर पूछताछ करेंगे. इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : May 8, 2022, 9:38 PM IST

पटना: बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर सीएम नीतीश (CM Nitish statement on BPSC Exam Paper leak case) ने कहा कि इसके बारे में जानकारी मिली है, जाकर पूछताछ करेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री के पार्टी कार्यालय से निकलने के बाद तुरंत परीक्षा को रद्द कर दिया गया. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बीपीएससी ने यह एक्शन लिया है. ऐसे में बीपीएससी की तरफ से कमेटी भी बनाई गई थी और जांच की गई है.

ये भी पढ़ें-67th BPSC Exam Cancelled: बीपीएससी ने जांच के बाद रद्द की परीक्षा, अभ्यर्थियों ने खूब काटा बवाल

बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में सीएम नीतीश ने कहा कि''अभी पता चला है. परीक्षा के बारे में अभी पता चला है. अभी हम यहीं है तभी हमें पता चला है कि बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हुआ है. अभी हम जाएंगे तो पूछताछ करेंगे.''

कमेटी ने परीक्षा को किया रद्द: दरअसल, रविवार को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 67th Combined Preliminary Competitive Examination) के प्रश्न पत्र परीक्षा आरंभ होने से करीब 15 मिनट पहले ही वायरल हो गये थे. आयोग ने तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट पर पेपर रद्द कर ( 67th BPSC Exam Cancelled ) दिया है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने जांच के लिए आयोग की तीन सदस्यीय टीम गठित की थी. कमेटी ने परीक्षा को रद्द कर दिया है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. भोजपुर से विशेष रूप से बड़ी संख्या में पार्टी के नेता शिकायत लेकर पहुंचे थे. लोगों से शिकायत सुनने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग मिलना चाहते थे, बहुत दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे थे, इसलिए लोगों की शिकायतें सुनी हैं, कोई बड़ी समस्या नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details