बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ मानस बिहारी वर्मा के निधन पर जतायी गहरी संवेदना - padm sri Dr manas bihari verma

महान वैज्ञानिक डाॅ मानस बिहारी वर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

patna
नीतीश कुमार

By

Published : May 4, 2021, 2:55 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ मानस बिहारी वर्मा के कोरोना से निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ मानस बिहारी वर्मा जी का निधन दुखद है.

नीतीश ने मानस बिहारी वर्मा को बताया महान वैज्ञानिक
सीएम नीतीश ने कहा कि मानस बिहारी वर्मा महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के सानिध्य में काम करने वाले लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 'तेजस' के निर्माण में प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी थे. भारतीय वायुसेना को अधिक मारक बनाने में डॉ वर्मा का योगदान अविस्मरणीय है.

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा साइंटिस्ट ऑफ द ईयर, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी द्वारा प्रौद्योगिकी नेतृत्व पुरस्कार और 2018 में पद्मश्री से सम्मानित डॉ. मानस बिहारी वर्मा जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था. उनके निधन से वैज्ञानिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details