पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीनगर में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 132वीं बटालियन के जवान बिहार के मुंगेर के रहने वाले विशाल कुमार की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की (CM Nitish pays tribute to Martyred CRPF jawan Vishal Kumar) है. उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. सीएम ने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें-श्रीनगर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद : रोती बिलखती पत्नी, मासूम पीहू को पापा के फोन का इंतजार
''पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है. शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. साथ ही शहीद जवान विशाल कुमार (Munger Son Martyred In Terrorist Attack In Srinagar) का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बता दें कि कश्मीर में हुए आतंकियों के हमले (Kashmir Terrorist Attack) में बिहार के मुंगेर का जवान विशाल कुमार शहीद हो गए थे. जानकारी के अनुसार, विशाल अन्य जवानों के साथ श्रीनगर के मेसूमा इलाके में ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसमें सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली लगी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया. शहीद जवान विशाल बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची के निवासी हैं. विशाल के शहीद होने की सूचना सीआरपीएफ के कमांडेंट ने परिवानों को फोन कर दी.
सीआरपीएफ के कांस्टेबल विशाल कुमार के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है. एसपी जेजे रेड्डी ने कहा की जानकारी मिली है. मंगलवार की रात 10:00 बजे तक शहीद का पार्थिव शरीर मुंगेर पहुंचेगा. वहीं, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. विशाल के पिता सरयुग मंडल रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. वे चार भाई में सबसे छोटे थे. 2003 में उनकी नियुक्ति CRPF में हुई थी और 2009 बबीता कुमारी से हुई थी. उनकी 2 छोटी -छोटी बेटियां हैं. बड़ी बेटी 7 वर्ष की छोटी बेटी 4 वर्ष की है.