पटना:वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. वह एक दिन पहले 20 दिसंबर को 92 वर्ष के हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोतीलाल वोरा उन वरिष्ठतम राजनेताओं में से थे, जिनके पास व्यापक प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव था. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वोरा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है.