पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू छोड़ने के साथ ही बिहार में राजनीतिक फिजा पूरी तरह बदल चुकी है. राज्य में एनडीए की सरकार रहेगी या महागठबंधन के नेतृत्व में जदयू की नई सरकार बनेगी? इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद विधायकों की राय जानने के लिए बैठक बुलायी (CM Nitish Called MLA Meeting) है. वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधाते हुए उनके बयान को मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया है.
पढ़ें-BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण
मंगलवार की बैठक तय करेगा जदयू विधायकों की एकताःबता दें कि मंगलवार को 11 बजे से विधायकों की बैठक पटना में बुलाई गई है और विधायक पटना पहुंच भी रहे हैं. बता दें कि बिहार में बदले राजनीति परिस्थिति में नीतीश कुमार अगला राजनीति कदम उठाने से पहले देखना चाह रहे हैं आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद सारे विधायक उनके साथ हैं या नहीं, क्योंकि लगातार कयास लगाये जा रहा कि टूट के बाद कुछ विधायक आरसीपी पाले में जा सकते हैं. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार की बैठक में सभी विधायक आते हैं या नहीं. यह नजारा मंगलवार की बैठक के बाद तय होगा कि बिहार की राजनीति किस करवट बैठती है.
"विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलायी है. आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद जो परिस्थिति बनी है, उस पर विधायकों की राय जानने के लिए."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू
सब कुछ ऑल इज वेल हैःइधरउपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की बैठक से अलग मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह ने सीएम को लेकर जो बयान दिया था वह बहुत ही ऑब्जेक्शनेबल है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं. वहीं सरकार को लेकर 2 से 3 दिन में बड़े उलटफेर के कयास पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. सब कुछ ऑल इज वेल है.