बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में ओमीक्रॉन के दस्तक के बीच CM नीतीश ने की बैठक, IGIMS में शुरू होगा जीनोम सिक्वेंसिंग - corona cases in bihar

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम नीतीश ने ( Nitish Meeting With Health Department ) आज पटना के एक अणे मार्ग में स्वास्थ्य विभाग की हाई लेवल मीटिंग की है. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि ओमीक्रॉन की जांच के लिए राज्य में ही व्यवस्था की जाए. पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश ने की बैठक
नीतीश ने की बैठक

By

Published : Dec 31, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 10:34 PM IST

पटना :बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते (Increase Corona Cases In Bihar) हुए सीएम नीतीश ने ( CM Nitish Meeting Regarding Omicron ) आज पटना के एक अणे मार्ग में हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि ओमीक्रॉन की जांच के लिए राज्य में ही व्यवस्था की जाए. उन्होंने निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसपर कड़ी नजर रखी जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के साथ साथ जिला अस्पताल और अनुमंडल अस्पतालों में भी पूरी तैयारी रखी जाए.

ये भी पढ़ें : कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, तो एक्शन में आयी सरकार.. स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की हाई लेवल मीटिंग

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना के बढ़ते मामले तथा उससे बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने देश में ओमिक्रॉन वेरियेंट की राज्यवार स्थिति, राज्य में पिछले आठ दिनों का प्रतिदिन टेस्टिंग और पॉजीविटी रेट आदि के संबंध में जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों के लिये नोडल ऑफिसर बनाये गये हैं, जो एक-एक चीज पर नजर रखेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार स्पीड पोस्ट के माध्यम से कोविड होम आइसोलेशन मेडिकल कीट लोगों के घर तक पहुंचाया जायेगा, जिसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिये दवा के उपयोग की विधि एवं प्रिकॉशन के बारे में जानकारी भी लिखी रहेगी. उन्होंने बताया कि राज्य में टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ रही है. आज तक 10 करोड़ कोरोना टीका का डोज दिया जा चुका है.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमीक्रॉन के टेस्टिंग की जल्द से जल्द राज्य में व्यवस्था करें ताकि ओमीक्रोन संक्रमितों का शीघ्र पता चल सके और ससमय इलाज हो सके. पिछले दो तीन दिनों से कोरोना संक्रमण में वृद्धि के ट्रेंड देखे जा रहे हैं. इस पर पूरी नजर रखें. सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के साथ-साथ जिला अस्पताल एवं अनुमण्डल अस्पताल में भी पूरी तैयारी रखें. ऑक्सीजन एवं दवा की पर्याप्त उपलब्धता रखने के साथ-साथ टेक्नीशियन एवं पूरी मेडिकल टीम को अलर्ट मोड में रखें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जैसी कि जानकारी दी गयी है कि आज 10 करोड़ कोरोना टीका का डोज दिया जा चुका है. यह हम सबों के लिये खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति सभी लोग को सजग एवं सचेत रहें. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : जानिए कैसे होते हैं कोलोडियन बेबी, ऐसे बच्चों के जीवित रहने की कितनी होती है संभावना

यह भी पढ़ें- बिहार में मिला ओमीक्रोन का पहला केस, पटना का युवक हुआ संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 31, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details