बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Makar Sankranti 2022: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर दी बधाई

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति की शुभकामना दी (Nitish Kumar Wishes Makar Sankranti) है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा. इस बार 14 जनवरी के साथ-साथ 15 जनवरी को भी त्योहार मनाया जा रहा है.

नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति की शुभकामना दी
नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति की शुभकामना दी

By

Published : Jan 13, 2022, 10:59 PM IST

पटना: 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए इसी दिन मकर संक्रांति का त्योहार (Makar Sankranti 2022) मनाया जाएगा. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तमाम लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करें, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा. मकर संक्रांति और लोहड़ी के पर्वों का सांस्कृतिक महत्व है. लोग इन पर्वों को हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह एवं सौहार्द के साथ मनाएं. मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा, दही, तिलकुट खाते और खिलाते हैं. इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है. नए फसलों के घर आने की खुशी में लोहड़ी पर्व मनाया जाता है.

सीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितांत आवश्यक है. अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतें. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना डीएम की अपील, मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान से करें परहेज

मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन देव भी धरती पर आते हैं. ये दिन स्नान, दान-पुण्य और पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिर्विद कमलनंद लाल ने इस दिन घर की पूर्व दिशा में एक विशेष चीज लगाने की सलाह दी है, जिससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और घर में शुभता आती है.

हालांकि प्रसिद्ध पंचाग ब्रजभूमि और मार्त्तण्ड पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर 14 जनवरी को दोपहर के समय हो रहा है. प्रसिद्ध पंचाग ब्रजभूमि और मार्त्तण्ड पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर 14 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर हो रहा है. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सूर्यास्त से पहले ही हो रहा है इसलिए मकर संक्रांति के लिए उत्तम तिथि 14 जनवरी ही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details