पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 22 दिसंबर से अपनी 13वीं यात्रा की शुरुआत करेंगे. सीएम की यह यात्रा 15 जनवरी तक चलेगी. पहले इसे 'समाज सुधार यात्रा' का नाम दिया गया था, लेकिन अब यात्रा के नाम में संशोधन किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में गन्ना की कीमत बढ़ी, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र में मुख्यमंत्री की यात्रा का नाम समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) दिया गया है. शुद्धि पत्र विभाग के सभी आला अधिकारी और जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 दिसंबर को वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting in Valmiki Nagar) करेंगे. पटना से बाहर हो रही कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले लिए जाने की चर्चा है, जिसमें वाल्मीकि नगर को जिला बनाने पर मुहर लग सकता है. उसके बाद ही 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल जाएंगे. सीएम इससे पहले अपनी 12 यात्राएं कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल
इस बार की यात्रा में समाज सुधार को लेकर जागरूकता पर विशेष जोर है. इसलिए समाज सुधार यात्रा के स्थान पर समाज सुधार अभियान नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री की यात्रा में सभी आला अधिकारी तो रहेंगे ही, जिले के प्रभारी मंत्री और सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ वहां के निवासी मंत्री भी रहेंगे. सीएम सभी 38 जिलों में यह अभियान चलाएंगे.
सीएम यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.
- 22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
- 24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
- 27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
- 29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
- 30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
- 04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
- 06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
- 08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
- 11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
- 12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
- 13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
- 15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP