पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Bihar Animal Science University) के भवनों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही वे निर्माण कार्य की शुरुआत भी करेंगे. 5 मई को भी मुख्यमंत्री ने 12 सौ करोड़ से अधिक के विभिन्न विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन किया था. वहीं, 56 भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. 29 आईटीआई भवनों का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया था. भवन निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का मुख्यमंत्री लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. उसी के तहत आज बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास करेंगे.
सीएम नीतीश आज करेंगे बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास - ईटीवी न्यूज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास करेंगे. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में 11:30 बजे से कार्यक्रम होगा. इसमें उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
कई परियोजनाओं का उद्घाटन शीघ्र: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में 11:30 बजे से कार्यक्रम होगा. इसमें उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री की ओर से उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम आगे भी चलेगा. पथ निर्माण विभाग की कई योजनाओं का मुख्यमंत्री जल्द ही उद्घाटन करेंगे. जिसमें गंगा पथ के एक भाग का उद्घाटन भी शामिल है जो दीघा से एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक तैयार हुआ है. 2 जून को इसके उद्घाटन की तारीख तय की गई है. जून में ही गांधी सेतु के सुपरस्ट्रक्चर के दूसरे लेन का काम पूरा होने के बाद उसका भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें: बेतिया में 47 करोड़ से बना ऑडिटोरियम, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP