बिहार

bihar

ETV Bharat / city

26-27 मार्च को नालंदा दौरे पर जाएंगे सीएम नीतीश, गृह जिले में करेंगे जनसंपर्क - ETV HINDI NEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) 26-27 मार्च को अपने गृह जिला नालंदा के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान सीएम कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों की शिकायतें सुनेंगे. वहीं अप्रैल में सीएम राजगीर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

सीएम नीतीश का नालंदा दौरा
सीएम नीतीश का नालंदा दौरा

By

Published : Mar 20, 2022, 11:35 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारलंबे अरसे के बाद अपने संसदीय और गृह जिले का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम 26 और 27 मार्च को फिर से नालंदा जिले के (CM Nitish Kumar Nalanda Visit ) दौरे पर जाएंगे. इस दौरान सीएम लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी शिकायतें भी सुनेंगे. मुख्यमंत्री 5 बार सांसद रह चुके हैं और 2 बार विधायक लेकिन जब से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है उसके बाद इस तरह का दौरा पहली बार सीएम अपने क्षेत्र में कर रहे हैं. विधानसभा सत्र चलने के बावजूद मुख्यमंत्री अपना जनसंपर्क कार्यक्रम चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें-इस बार भी मुख्यमंत्री आवास पर पसरा है सन्नाटा, जानें CM नीतीश कुमार ने क्यों नहीं मनाई होली..

नालंदा दौरे पर जाएंगे CM नीतीश:बता दें कि अगले सप्ताह 26 और 27 मार्च को सीएम नीतीश कुमार फिर से नालंदा जिले के दौरे पर जाएंगे और वैसे इलाकों में जाएंगे जहां जनसंपर्क अभियान नहीं चला है. उन क्षेत्रों में लोगों से सीएम मिलेंगे और उनकी शिकायतें भी सुनेंगे. वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री राजगीर के विभिन्न क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.

बिहार में लागू है आचार संहिता:दरअसल, बिहारविधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसी कारण मुख्यमंत्री ने अपने जनसंपर्क अभियान को निजी कार्यक्रम बताया है. ऐसे पिछले दिनों अपने पुराने बाढ़ संसदीय क्षेत्र के दौरे पर सीएम ने बाढ़ को जिला बनाने का आश्वासन लोगों को दिया था. जो कि लंबे समय से मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में कैबिनेट से इसकी स्वीकृति लेंगे. 15-16 साल के बाद मुख्यमंत्री के इस जनसंपर्क अभियान को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details