पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारलंबे अरसे के बाद अपने संसदीय और गृह जिले का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम 26 और 27 मार्च को फिर से नालंदा जिले के (CM Nitish Kumar Nalanda Visit ) दौरे पर जाएंगे. इस दौरान सीएम लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी शिकायतें भी सुनेंगे. मुख्यमंत्री 5 बार सांसद रह चुके हैं और 2 बार विधायक लेकिन जब से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है उसके बाद इस तरह का दौरा पहली बार सीएम अपने क्षेत्र में कर रहे हैं. विधानसभा सत्र चलने के बावजूद मुख्यमंत्री अपना जनसंपर्क कार्यक्रम चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें-इस बार भी मुख्यमंत्री आवास पर पसरा है सन्नाटा, जानें CM नीतीश कुमार ने क्यों नहीं मनाई होली..
नालंदा दौरे पर जाएंगे CM नीतीश:बता दें कि अगले सप्ताह 26 और 27 मार्च को सीएम नीतीश कुमार फिर से नालंदा जिले के दौरे पर जाएंगे और वैसे इलाकों में जाएंगे जहां जनसंपर्क अभियान नहीं चला है. उन क्षेत्रों में लोगों से सीएम मिलेंगे और उनकी शिकायतें भी सुनेंगे. वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री राजगीर के विभिन्न क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.