बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश कुमार, तैयारियों का लिया जायजा - छठ पूजा 2022

बिहार में छठ पूजा की तैयारियां (Preparations for Chhath Puja) शुरू हो गई है. छठ घाटों पर काम शुरू है. इसी बाबत राजधानी पटना में छठ घाटों की स्थिति जानने और तैयारियों की जानकारी लेने सीएम नीतीश कुमार आज खुद छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.

मुख्यंमत्री नीतीश कुमार करेंगे छठ घाटों का दौरा
मुख्यंमत्री नीतीश कुमार करेंगे छठ घाटों का दौरा

By

Published : Oct 15, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 12:55 PM IST

पटनाः बिहार में लोक आस्था के महापर्वछठ को लेकर तैयारियांशुरू हो गई हैं. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) आज पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण (CM Nitish Kumar visit to Chhath Ghat of Patna) कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने नासरीगंज से निरीक्षण की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सूबे के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री गंगा घाटों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी कई निर्देश भी दे सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: CM नीतीश कुमार आज गंगा घाटों का करेंगे निरीक्षण

हर साल मुख्यमंत्री करते हैं छठ घाटों का निरीक्षणः हर साल छठ से पहले मुख्यमंत्री 2 से 3 बार तक गंगा घाटों का निरीक्षण करते रहे हैं और इसकी खुद मॉनिटरिंग करते हैं. पिछले साल भी गंगा घाटों पर छठ का आयोजन हुआ था लेकिन कोरोना के कारण काफी एहतियात बरता गया था. 2 साल के बाद इस बार बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पर पहुंचेंगे और उसको ध्यान में रखकर तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री छठ में शाम के अर्घ्य के समय गंगा घाटों का नजारा लेने भी जाते हैं और छठ व्रतियों और उनके परिजनों का अभिवादन स्वीकार करते हैं.

कब है छठ पूजा?:दिवाली के 6 दिन बाद छठ पूजा का महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. इस बार छठ पूजा 30 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी. 30 अक्टूबर रविवार का दिन है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाते हैं. यह पर्व पूरे चार दिनों तक बेहद धूमधाम से लोग मनाते हैं. पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. उसके बाद खरना होता है और फिर तीसरे दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और फिर आखिरी दिन सुबह को लोग सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन करते हैं.

Last Updated : Oct 15, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details