बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आज सीएम नीतीश कुमार जाएंगे पुनपुन और धनरूआ, लोगों से मिलकर सुनेंगे समस्या - ETV Hindi News

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा के बाद अब पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधा संपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुनपुन और धनरूआ जाएंगे, जहां कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

सीएम नीतीश कुमार का पुनपुन और धनरूआ दौरा
सीएम नीतीश कुमार का पुनपुन और धनरूआ दौरा

By

Published : Mar 26, 2022, 9:23 AM IST

पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं. ऐसे में आज सीएम पुनपुन और धनरूआ का दौरा (CM Nitish Kumar Tour Of Punpun and Dhanarua) करेंगे. पुनपुन प्रखंड के राजघाट नवादा से 11 बजे से सीएम नीतीश कुमार यात्रा पर निकलेंगे और पुनपुन होते हुए धनरूआ के बाद फतुहा की ओर रवाना होंगे. सीएम इस यात्रा से नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं. अभी पिछले दिनों सीएम अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा से शुरू करेंगे नई यात्रा, लोगों से सीधे साधेंगे संपर्क, माहौल की करेंगे पड़ताल



सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा:बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने पुराने संसदीय क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में आज सीएम फुलवारी के राजघाट नवादा से यात्रा की शुरुआत करेंगे और पुनपुन होते हुए धनरूआ जाएंगे. जहां पुनपुन में जोलबीघा सुर्यमंदिर के पास कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे उसके बाद धनरूआ के ससोना गांव में भी लोगों से मुलाकात करेंगे. रविंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ संसदीय क्षेत्र से उनका लगाव किसी से छिपा हुआ नहीं है. नीतीश कुमार बाढ़ से ही लोकसभा का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बने थे. बाढ़ ने ही उन्हें पहचान दी.


सीएम के दौरा को लेकर लोगों में खुशी:वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. पुनपुन और धनरूआ में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पुनपुन प्रखंड के राजघाट नवादा से जोलबीघा गांव तक सुबह 11 से 1 बजे तक का एक कार्यक्रम है. उसके बाद धनरूआ के ससौना गांव में पार्टी के पुराने कार्यकर्ता से सीएम मुलाकात करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर गांव में तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बिहार में लागू है आचार संहिता: बता दें कि बिहार में 24 एमएलसी सीटों पर चुनाव (Elections on 24 MLC seats in Bihar) होना है और उसके लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, इस यात्रा के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें:नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details