पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं. ऐसे में आज सीएम पुनपुन और धनरूआ का दौरा (CM Nitish Kumar Tour Of Punpun and Dhanarua) करेंगे. पुनपुन प्रखंड के राजघाट नवादा से 11 बजे से सीएम नीतीश कुमार यात्रा पर निकलेंगे और पुनपुन होते हुए धनरूआ के बाद फतुहा की ओर रवाना होंगे. सीएम इस यात्रा से नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं. अभी पिछले दिनों सीएम अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा से शुरू करेंगे नई यात्रा, लोगों से सीधे साधेंगे संपर्क, माहौल की करेंगे पड़ताल
सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा:बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने पुराने संसदीय क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में आज सीएम फुलवारी के राजघाट नवादा से यात्रा की शुरुआत करेंगे और पुनपुन होते हुए धनरूआ जाएंगे. जहां पुनपुन में जोलबीघा सुर्यमंदिर के पास कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे उसके बाद धनरूआ के ससोना गांव में भी लोगों से मुलाकात करेंगे. रविंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ संसदीय क्षेत्र से उनका लगाव किसी से छिपा हुआ नहीं है. नीतीश कुमार बाढ़ से ही लोकसभा का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बने थे. बाढ़ ने ही उन्हें पहचान दी.