बिहार

bihar

ETV Bharat / city

हमारे लिए पूरा बिहार परिवार, उनके लिए परिवार ही बिहार- CM नीतीश

लालू प्रसाद यादव और राजद पर नीतीश कुमार काफी हमलावर हो गये हैं. सोमवार को उन्होंने राजद की सरकार के दौरान के कामकाज को लेकर लालू यादव पर तंज कसा और कहा कि हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है और उनके लिए परिवार ही सब कुछ है. पढ़ें पूरी खबर.

nitish Kumar
nitish Kumar

By

Published : Oct 25, 2021, 9:32 PM IST

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बिहार की राजनीति में सशरीर एंट्री होते ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पुराने फॉर्म में दिखाई देने लगे हैं. सोमवार को उपचुनाव के प्रचार से पटना लौटकर नीतीश कुमार ने लालू यादव, उनकी सरकार तथा परिवार पर तीखा हमला किया व तंज कसा. अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए बिहार के सीएम ने तो यहां तक कह दिया कि हम लोग काम में विश्वास करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना

उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार ही सब कुछ है. हम लोगों में तो अद्भुत फर्क है न. नीतीश कुमार का स्पष्ट इशारा लालू यादव तथा उनके परिवार की ओर था. वे यहीं नहीं रुके. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सेवा करने के काम में लगे रहते हैं. हमारा इस सब में कुछ नहीं है. जनता मालिक है. वही फैसला करे.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की सेवा करते हैं. अब तक उन लोगों का क्या रहा है. जो मन आये बोलते रहें.. हमें सिर्फ काम में दिलचस्पी है. हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार सब कुछ है. इसलिए वे लोग बयान देने, बोलने, पब्लिसिटी लेने, उस उद्देश्य को पूरा करने में खूब लगे रहें. जो करें करते रहें. हमको कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी.

ये भी पढ़ें: ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब वे राज करते रहे थे तो क्या करते थे. कोई सेवा करते थे? बोलना है तो बोल रहे हैं. इन लोगों को काम में कभी दिलचस्पी नहीं रही. सिर्फ जुबान से बोलते रहना है. ऐसे लोगों की बात पर हम कभी भी कोई ध्यान नहीं देते. प्रचार करें... खूब करें. जानते हैं न पब्लिसिटी कितनी मिलती है. जो काम नहीं करता, सिर्फ बोलता है और उससे उसे पब्लिसिटी मिलती है तो बोलेगा ही न. नीतीश ने तंज के लहजे में कहा कि पहले क्या था वे बता दें. कितना अच्छा था सब जगह.

बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव लगभग साढ़े 3 साल बाद कल यानि रविवार को पटना पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में राजद (RJD) कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अब जबकि लालू यादव पटना पहुंच चुके हैं तो चुनाव प्रचार में उनका उतरना तय है. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव 27 और 28 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के लिए निकल सकते हैं. ऐसे में आरजेडी कार्यताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. पार्टी के लोगों का कहना है कि लालू यादव के चुनाव प्रचार करने से आरजेडी को उपचुनाव में काफी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:कुशेश्वरस्थान को जल्द मिलेगी बाढ़ से निजात, अपनी आखों से देखा है यहां का हाल: नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details