पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बिहार की राजनीति में सशरीर एंट्री होते ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पुराने फॉर्म में दिखाई देने लगे हैं. सोमवार को उपचुनाव के प्रचार से पटना लौटकर नीतीश कुमार ने लालू यादव, उनकी सरकार तथा परिवार पर तीखा हमला किया व तंज कसा. अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए बिहार के सीएम ने तो यहां तक कह दिया कि हम लोग काम में विश्वास करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना
उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार ही सब कुछ है. हम लोगों में तो अद्भुत फर्क है न. नीतीश कुमार का स्पष्ट इशारा लालू यादव तथा उनके परिवार की ओर था. वे यहीं नहीं रुके. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सेवा करने के काम में लगे रहते हैं. हमारा इस सब में कुछ नहीं है. जनता मालिक है. वही फैसला करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की सेवा करते हैं. अब तक उन लोगों का क्या रहा है. जो मन आये बोलते रहें.. हमें सिर्फ काम में दिलचस्पी है. हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार सब कुछ है. इसलिए वे लोग बयान देने, बोलने, पब्लिसिटी लेने, उस उद्देश्य को पूरा करने में खूब लगे रहें. जो करें करते रहें. हमको कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी.