बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर - nitish kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक होगी. कोरोना संक्रमण के चलते नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं. लेकिन अब सभी मंत्रियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष रूप से बैठक करने लगे हैं. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Oct 10, 2021, 10:38 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कल सोमवार को कैबिनेट ( Bihar Cabinet Meeting ) की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में शाम 6:00 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11:00 बजे से जनता दरबार करेंगे और जनता दरबार के बाद शाम में कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें:बंद हो रहा कांटी और बरौनी बिजली घर? ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया

दुर्गा पूजा के दौरान कैबिनेट की बैठक हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार कुछ बड़े फैसले भी ले सकती है. मुख्यमंत्री प्रत्येक मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं, लेकिन इधर लगातार अलग-अलग दिनों पर कैबिनेट की बैठक होने लगी है. वहीं कोरोना संक्रमण अब काफी कम हो चुका है. इसलिए मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जगह सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक करने लगे हैं.

नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक में 19 एजेंडों पर मुहर लगी थी. शुक्रवार (1 अक्टूबर) को देर शाम हुई बैठक में बालू घाटों की बंदोबस्ती 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था. वहीं, डीजल ऑटो चालकों को भी अगले साल 31 मार्च तक के लिए राहत दी गई थी.

पिछली बैठक में नीतीश कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अब निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी करते हुए खाद्य विभाग के लिए गोदामों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके अलावा सरकार ने पटना नगर निगम समिति फुलवारी, खगौल के इलाके में डीजल से चलने वाले तिपहिया वाहनों पर लगने वाले रोक की समय सीमा बढ़ा दी थी. अब अगले साल मार्च महीने के बाद इस पर रोक लगेगी.

बालू घाट बंदोबस्त की अवधि विस्तार 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित किया गया था. नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर जिलों के पुराने बंदोबस्ती का अवधि विस्तार. पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बंदोबस्ती छोड़ चुके एजेंसियों के जगह पर राज्य खनन निगम टेंडर जारी करेगा.

इसके अलावा बैठक में मुहर लगी थी कि बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में 4000 सिपाहियों के रहने के लिए बैरक बनाया जाएगा. पटना के आसपास जैसे दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ शहरी क्षेत्र में डीजल वाले ऑटो चलेंगे. डीजल ऑटो बैन करने का निर्णय 31 मार्च 2022 तक लिए विस्तारित. शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को MACPS 2010 के प्रावधान के तहत वित्तीय उन्नयन की स्वीकृति मिली.

ये भी पढ़ें: CM ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है- तेजस्वी यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details