बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली से लौटकर लालू से मिले नीतीश, कहा- 2-3 महीने के अंदर हो जाएगा पीएम उम्मीदवार नाम की घोषणा - etv bihar news

दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की. और वहां से निकलने के बाद बीजेपी पर करारा हमला (CM Nitish Kumar Target BJP) बोला. उन्होंने कहा कि हमलोग काम करने वाले लोग है. बिना प्रचार-प्रसार का काम करते हैं लेकिन हमलोगों के किए गए विकास कार्य को पब्लिसिटी नहीं मिलती है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार सीएम नीतीश कुमार
बिहार सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Sep 8, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:29 PM IST

पटना: दिल्ली से आते ही बिहार सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) राबड़ी आवास पहुंचे. जहां उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद पटना पहुंचे. जहां उन्होंने राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने साफ-साफ कहा कि विपक्षी दलों को हम एकजुट करने में लगे हुए हैं और कहीं न कहीं दिल्ली यात्रा हमारी सफल रही है. आगे कहा कि भाजपा के लोगों ने देश को बर्बाद करने का काम किया है. हम विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'मिशन दिल्ली' पर नीतीश कुमार, आज भी विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

'हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द विपक्ष के लोग एकजुट होंगे. भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें सब साथ देंगे. प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पद पर कौन होगा इसका निर्णय दो-तीन महीने के अंदर हो जाएगा. फिलहाल हम पीएम उम्मीदवरा नहीं है. राज्य के विकास का काम कर रहे हैं, देश के विकास के लिए भी काम करेंगे. हमलगो काम करने वाले हैं. प्रचार-प्रसार नहीं करते हैं,'- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

CM नीतीश कुमार ने BJP पर साधा निशाना :उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें बोलने दीजिए, जितना ज्यादा बोलेंगे, भाजपा में उन्हें उतना ज्यादा जगह मिलेगा. उनके बोलने से हमें कोई दिक्कत नहीं है. विपक्षी दलों को एकजुट करना हमारा उद्देश्य है. अटल बिहारी वाजपेई वाली बीजेपी अब नहीं रही. अब भाजपा बदल गया है, नीति बदल गयी है. उसके खिलाफ हम लड़ेंगे और हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है.

नीतीश लालू की मुलाकात. साथ में तेजस्वी.

CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 :गौरतलब है कि नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौर पर थे. वहां पर वो विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की. वो उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया था. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.

Last Updated : Sep 8, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details