पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) जनता दरबार (Janata Darbar In Patna) में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. जनता दरबार में शिकायतें लेकर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आदि विभागों के मामलों की सुनवाी की. इस दौरान कई तरह की फरियाद लेकर लोग पहुंचे. कोई अपराधियों द्वारा पिता की हत्या की शिकायत लेकर आया था तो कोई अपने बेटे की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की फरियाद लेकर आया था. किसी ने जमीन लिखवाकर पैसे नहीं देने की शिकायत की.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के सामने फूट-फूटकर रोईं महिला- 'मेरे पति को मार दिया...कोई नहीं सुनता'
एक पीड़ित महिला की शिकायत पर आगे कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को फोन किया. उस समय चैतन्य प्रसाद अपनी सीट पर नहीं थे. इस दौरान ही सीएम नीतीश ने उनके टेबल पर फोन कर दिया. उन्होंने फोन उठाने में देर कर दी. इस दौरान सीएम को कुछ पल इंतजार करना पड़ा. अधिकारी के फोन उठाते ही सीएम नीतीश ने हड़काते हुए कहा कि दायें-बायें कहां घूमते रहते हैं ? इधर आइए. फिर क्या था, प्रसाद भागे-भागे मुख्यमंत्री के पासे आये. सीएम ने कहा कि इस पीड़ित महिला की शिकायत को देखिए और एक्शन लीजिए.
बता दें कि अक्टूबर महीने के पहले सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुने रहे हैं. जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती हैं. इसके लिए पहले से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. एक दिन में मुख्यमंत्री कई लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती है. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के तमाम पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.