बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- मेरे खिलाफ बोल कर पब्लिसिटी हासिल करते हैं कुछ लोग - ईटीवी की खबर

सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से मिले. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी लेते हैं. क्योंकि मेरे ऊपर बोलने से उन्हें पब्लिसिटी मिलती है. लेकिन हम लोग काम करने पर ध्यान देते हैं.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Nov 15, 2021, 4:26 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच बयानबाजी की बात कोई नई नहीं है. सोमवार को जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश ने एक बार फिर बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी हासिल करना चाहते हैं. कहां से आए, कहां गए, लेकिन मेरे खिलाफ बोलते ही चर्चा में रहना चाहते हैं. बिहार में इन दजिनों ऐसा ही हो रहा है. बिहार में लैंड होते ही बयान देने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'

'कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी लेते हैं. क्योंकि मेरे ऊपर बोलने से उन्हें पब्लिसिटी मिलती है. लेकिन हम लोग काम करने पर विश्वास करते हैं. कहां जाते हैं, कहां से आते हैं. बिहार में इन दिनों ऐसा ही हो रहा है. बिहार में लैंड होते ही बयान देने लगते हैं. इससे उन्हें पब्लिसिटी मिलती है. लेकिन हम लोग पब्लिसिटी के चक्कर में नहीं रहते हैं' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

देखें वीडियो

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी. उसके बाद संवाददाताओं से मिले. एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार के हाल के परिदृश्य का हवाला दे डाला. उन्होंने कहा कि बिहार में इन दिनों क्या हो रहा है आप देख ही रहे हैं. लोग मेरे पर बयान देते हैं. जिससे उन्हें पब्लिसिटी मिलती है. लेकिन हमलोग काम करने पर विश्वास करते हैं.

ये भी पढ़ें: युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details