बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'

देश भर में ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा (Omicron Variant Threat) बढ़ता जा रहा है. ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले कि 'बिहार में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. फिलहाल बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं (No case of Omicron in Bihar) है, लेकिन फिर भी हम लोगों को तो अलर्ट रहना ही पड़ेगा.'

ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले
ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले

By

Published : Dec 20, 2021, 5:03 PM IST

पटना:राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on Omicron) ने मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम (Janata Darbar in Patna) के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कहा कि बिहार में अभी ऐसी कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है. सभी जगह थोड़े-थोड़े केस जरूर मिल रहे हैं. दूसरे राज्यों में और दूसरे देशों में भी फैल ही रहा है, इसलिए हम लोगों को तो अलर्ट रहना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-जानिए पटना एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर अनिल कुमार से, OMICRON शब्द में ही कैसे छिपा है बचाव का तरीका

''ओमीक्रोन अपने देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona ) हो सकती है, अन्य देशों में तो कहीं चौथी लहर है, कहीं पांचवीं लहर है. इस स्थिति में अलर्ट तो रहना ही है. पूरे तौर पर बिहार में अलर्टनेस है. हमारे यहां हर तरह से तैयारी भी है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं

उन्होंने कहा कि बिहार में अभी ऐसे कोई केस नहीं है, लेकिन कौन जानता है कि कब केस निकलने शुरू हो जाए. हम लोगों का टेस्ट पर भी ज्यादा से ज्यादा ध्यान है. सबसे ज्यादा टेस्ट हम लोग बिहार में करवा रहे हैं. प्रतिदिन जितना टेस्ट हम लोग करवा रहे हैं, देश के एवरेज टेस्ट से ज्यादा टेस्ट हमारा हो गया है. देश के 10 लाख में से 5 लाख से ऊपर टेस्ट बिहार का हो गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान

बता दें कि कोरोना का बदलता म्यूटेंट स्वास्थ्य जगत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जब से ओमीक्रोन ने दस्तक दी है, दुनिया भर में चिंताएं बढ़ गई हैं. यह वेरिएंट कोरोना के दूसरे अन्य म्यूटेंट (Omicron In India) से काफी अधिक संक्रामक है. दरअसल, बिहार में जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए पिछले दिनों 12 सैंपल भेजे गए थे. दो की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. दोनों मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं. नए वेरिएंट का एक भी मरीज बिहार में अब तक नहीं मिला है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details