रांची/पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में महिलाओं की मांग पर पूरे राज्य में शराबबंदी को लागू किया गया, उसी प्रकार से अगर झारखंड में जेडीयू की सरकार बनती है तो यहां भी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.
झारखंड में भी शराबबंदी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है कि आदिवासी शराबबंदी के पक्ष में नहीं है, लेकिन आदिवासी महिलाओं के द्वारा शराबबंदी को लेकर कई बार आवाज उठाई गई है. इसे देखते हुए अगर यहां की जनता जेडीयू को मौका देती है तो झारखंड में भी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.