बिहार

bihar

ETV Bharat / city

झारखंड में बोले CM नीतीश- जनता देगी मौका तो यहां भी लागू होगी शराबबंदी - Jharkhand Assembly Election

इस दौरान सीएम ने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार-झारखंड पड़ोसी राज्य है. ऐसे में बिहार में शराबबंदी होने की वजह से कई लोग शराब का सेवन करने झारखंड आ जाते हैं जो निश्चित रूप से नशा मुक्ति के अभियान को कमजोर करता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Sep 8, 2019, 12:51 AM IST

Updated : Sep 8, 2019, 2:20 AM IST

रांची/पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में महिलाओं की मांग पर पूरे राज्य में शराबबंदी को लागू किया गया, उसी प्रकार से अगर झारखंड में जेडीयू की सरकार बनती है तो यहां भी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

झारखंड में भी शराबबंदी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है कि आदिवासी शराबबंदी के पक्ष में नहीं है, लेकिन आदिवासी महिलाओं के द्वारा शराबबंदी को लेकर कई बार आवाज उठाई गई है. इसे देखते हुए अगर यहां की जनता जेडीयू को मौका देती है तो झारखंड में भी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.

रघुवर सरकार पर निशाना
इस दौरान सीएम ने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार-झारखंड पड़ोसी राज्य है. ऐसे में बिहार में शराबबंदी होने की वजह से कई लोग शराब का सेवन करने झारखंड आ जाते हैं जो निश्चित रूप से नशा मुक्ति के अभियान को कमजोर करता है.

जनता से अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार कई बीमारियों का कारण शराब का सेवन है. इसीलिए यहां के लोगों से अपील है कि आने वाले चुनाव में झारखंड की जनता जेडीयू को वोट दे, ताकि इस राज्य को भी नशा से मुक्त किया जा सके..

Last Updated : Sep 8, 2019, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details