पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण (CM Nitish Kumar Statement On Former Japanese PM Shinzo Abes Death ) बताया है. अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा है कि भारत जापान संबंधों को सुदृढ़ बनाने में शिंजो आबे जी की बड़ी भूमिका रही है. वे काफी मिलनसार थे और अपने देश में काफी लोकप्रिय थे. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं जापानी नागरिकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
पढ़ें- Shinzo Abe Assassination: पूर्व पीएम शिंजो आबे को भरी सभा में हत्यारे ने मारी दो गोलियां
"जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत के सच्चे दोस्त थे और भारत से उनका विशेष लगाव था. वर्ष 2018 में जब मैं जापान गया था तो उस समय वे प्रधानमंत्री थे. 19 फरवरी 2018 को शिंजो आबे जी से मुलाकात हुई थी. उनसे मुलाकात के दौरान देश से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. उन्हें बिहार की विशेष समझ थी. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रुप से दुख पहुंचा है." -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
भाषण के दौरान मारी गई थी गोलीः जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान गोली मारी गई थी. गोली शिंजो आबे के सीने में लगी थी, उनको तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गोली लगने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री आबे की हालत गंभीर बनी हुई थी. गंभीर रूप से घायल आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उस समय उनकी सांस नहीं चल रही थी और हृदय गति रुक गयी थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जापान के अग्निशमन विभाग का कहना है कि पूर्व पीएम शिंजो आबे कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट ( दिल का दौरा पड़ा) में थे. उन्हें मेडवैक द्वारा प्रीफेक्चर में काशीहारा शहर के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. उन्हें पीछे से बन्दूक से गोली मारी गई.
पढ़ें- नहीं रहे जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे, पीएम मोदी ने दुख जताया, कल भारत में राष्ट्रीय शोक