पटना:बिहार में बढ़ते अपराध के बीच सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि यहां हर कारोबारी बिना डरे व्यवसाय कर सकता है. सीएम ने भरोसा दिलाया कि जनता की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है, जिसे वह पूरी तरह से निभाएंगे. यहां कानून का राज है, कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.
'बिहार में तेजी से हो रहा विकास'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में काफी तेजी से विकास के कार्य किए जा रहे हैं. यहां चारो ओर सड़कें और बिजली पहुंचा दी गई है. बिजली के बाद अब सोलर पर काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसे सफल बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए.
पौधे लगाने की अपील
सीएम ने लोगों से निवेदन किया कि सभी अपने घर के आसपास पौधे लगाएं. उन्होंने कहा कि सरकार अब हर रोड के किनारे वृक्षारोपण कर रही है, ताकि बिहार को हरा-भरा बनाया जा सके. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हर-घर में नल का जल 40 प्रतिशत तक पहुंचा दिया गया है. उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि लोग पानी बर्बाद न करें.
बेटियों को पढ़ाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कारोबारियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों के पास बहुत लोग आते हैं, आप सब उनसे अपील कीजिए वो सभी बेटी के जन्म लेने पर निराश न हों. बेटियों को भी खूब पढ़ायें और उसे कुछ जीवन में बनने का मौका दें. इसमें बिहार सरकार उनकी मदद करेगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसमें उन्होंने बिहार में अपराध और अन्य कई मुद्दों को लेकर चर्चा की.