पटनाःप्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले पटना के इको पार्क में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है पीएम मोदी से सभी 11 लोग एक साथ मिलेंगे. जातिगत जनगणना पर उनसे बात की जाएगी. मुख्यमंत्री ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि जाति के आधार पर जनगणना बिहार ही नहीं पूरे देश की मांग है.
इसे भी पढे़ं- PM मोदी से मुलाकात से पहले CM नीतीश ने कही ये बड़ी बात, सुनिए...
बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर बिहार का 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार (23 अगस्त) को दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलेगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार सरकार में मंत्री जनक राम, मुकेश सहनी सहित कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा शामिल हैं.
"आधे लोग तो पहुंच दिल्ली पहुंच चुके हैं. 11 लोगों को मिलना है. सब लोग एक साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे. बात बनेगी कि नहीं क्या बताएं. जातीय जनगणना की बात तो हम लगातार कहते आ रहे हैं. एक बार तो हो ही जाना चाहिए. यह केवल बिहार की बात नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की बात है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
इसे भी पढे़ं-जातीय जनगणना की मांग करने वालों पर भड़के RK सिंह, कहा- Cast के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं ऐसे लोग