पटनाःबिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने(Chief Minister Nitish Kumar) महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. वो जेपी के गांव जाएं, वहां देखें कि हमलोगों ने क्या काम किया है. कितना बढ़िया से क्या-क्या बनवाया है. हमलोगों ने वहां क्या-क्या किया है सबलोग जानते हैं. जिसको जहां आना है आ सकते हैं. वहीं प्रशांत किशोर के जन सुराज पदयात्रा पर कहा सबकी अपनी अपनी मर्जी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति साधने फिर आ रहे हैं BJP के चाणक्य, 11 अक्टूबर को सारण आएंगे अमित शाह
एक्सपर्ट को बुलवाकर मूर्ति लगवाई गई हैः मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि किस प्रकार से गांधी जी की मूर्ति गांधी मैदान में रखी हुई थी. फिर एक्सपर्ट को बुलाकर यहां बनवाया. अब गांधी जी बच्चे बच्चियों को आशीर्वाद दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आ कर बहुत अच्छा लगता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग तो इन्हीं की बात को मानकर जीवन में आगे चल रहे हैं.
सब को सब जगह आने-जाने का अधिकारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जेपी जयंती के मौके पर सिताबदियारा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको जाने का अधिकार है कोई आना चाहता है तो क्या कीजिएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पता कर ले किस तरह बढ़िया से हम लोगों ने वहां क्या-क्या बनवाया है. गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उन्हें भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।