पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है. आज मुख्यमंत्री का सुपौल जाने का कार्यक्रम था. इस दौरान पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर दो के पास नीतीश कुमार के काफिले में दूसरा वाहन घुस (Vehicle entered in Nitish Convoy) गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. जिसके बाद फिर एक बार यह सवाल उठ गया है कि आखिर लगातार मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में ऐसी चूक बार-बार क्यों हो रही है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर हमले को लेकर बोले DGP एसके सिंघल- 'मामले की गहराई से की जा रही है जांच'
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल कोसी नदी तटबंध का जायजा लेने जल संसाधन मंत्री और अधिकारी के साथ जा रहे थे. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक हुई हो. इससे पहले भी कई बार सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है. इससे पहले उनके जनता दरबार में एक फरियादी ने उन पर चप्पल फेंक दी थी, तो दो साल पहले एक चुनावी कार्यक्रम में उनके ऊपर प्याज से लेकर पत्थर तक फेंके गए थे. आइये जानते है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कब-कब हमले हुए.
27 मार्च 2022 : बख्तियारपुर में एक युवक ने सुरक्षा घेरे में सेंध लगाते हुए नीतीश कुमार पर हमला कर दिया था. युवक ने उनको मुक्का भी मारा था. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि बाद में पता चला कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पहले भी आत्महत्या के कई प्रयास कर चुका है. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया.
साल 2020, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमला: जब बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान CM नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उनपर प्याज और कंकड़-पत्थर से हमला किया. तब सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो. युवक शराबबंदी के बाद हो रही तस्करी का विरोध कर रहा था.
अक्टूबर 2018:राजधानी पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने चप्पल फेंकी थी. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था. घटना से नाराज जोडीयू नेताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. बताया जाता है कि युवक ने आरक्षण का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की थी और मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंक कर अपना विरोध जताया था.