दिल्ली/पटना:बिहार के सीएम नीतीश(Bihar CM Nitish Kumar) कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एक जुट करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में वो दिल्ली प्रवास में हैं. आज उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे, जहां उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बता करते हुए कहा कि थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनाएंगे. मेन फ्रंट के नीचे सभी पार्टी काम करेगी और इसके लिए सभी विपक्ष दल सहमत भी है. विपक्षी एकता को लेकर दिल्ली में हैं. हमें सभी विपक्षी दलों के नेताओं का फोन आया कि बहुत अच्छा फैसला है. यहां जो नेता हैं उनसे बात हुई थी. मैडम बाहर हैं, वो आएंगी तो उनसे भी मिलूंगा.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले CM नीतीश कुमार, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
'सभी पार्टियों के नेताओं से बहुत अच्छे से बात हुई. 2024 लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टी एक जुट होगी तो अच्छा ही होगा. सभी नेताओं से अच्छे से बात हुई है. सभी लोग का एप्रोच हमलोगों ने अच्छा देखा. थर्ड फ्रंट नही मेन फ्रंट बनेगा. इनेलो के रैली में जाएंगे. कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी सब मिलकर बात करेंगे तो देश के लिए अच्छा ही होगा. बीजेपी के इस शासन में कोई काम हो रहा है, खाली प्रचार-प्रसार हो रहा है.'- नीतीश कुमार. सीएम, बिहार
शरद पवार से मिले CM नीतीश: गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वो विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट कर रहे हैं. ताकि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दिया जा सके. इसी सिलसिले में दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. इसके पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता से मुलाकात की.
क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 : बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.