बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार लाए जाएंगे मजदूरों के शव, नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों को मदद का दिया भरोसा - हैदराबाद से बिहार लाए जाएंगे मजदूरों के शव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिकंदराबाद भीषण अग्निकांड पर दुख जताया (Nitish Kumar Expressed Grief Over Secunderabad Major fire Incident) है. सीएम ने हादसे को दुखद बताते हुए बताया कि उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि मृतकों के शवों को हैदराबाद से बिहार मंगाया जाएगा.

हैदराबाद से बिहार लाए जाएंगे मजदूरों के शव
हैदराबाद से बिहार लाए जाएंगे मजदूरों के शव

By

Published : Mar 23, 2022, 6:35 PM IST

हैदराबाद/पटना: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में भीषण अग्निकांड (Major fire in Secunderabad) हुआ है. लकड़ी और कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत (11 Labor Died in Secunderabad) हुई है. इनमें 8 लोग छपरा के रहने वाले थे, जबकि 3 मजदूर कटिहार के रहने वाले थे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि बिहार के प्रवासी मजदूरों के शव उनके घर तक मंगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार की मदद से सभी मजदूरों के शवों को बिहार लाया जाएगा. इस दिशा में कोशिश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद अग्निकांड : बिहार में मचा कोहराम, उजड़ गए 11 घर.. जब आई मौत की खबर

मजदूरों के शव घर लाए जाएंगे:नीतीश कुमार ने कहा कि हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में जान गंवाने वाले बिहार के प्रवासी मजदूरों के शव उनके घर तक मंगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार से बातचीत के बाद बिहार सरकार इसकी कवायद में जुट चुकी है. अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया है कि मृतकों के शवों को हैदराबाद से बिहार मंगाया जाए.

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान: इस हृदय विदारक घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने का ऐलान किया गया है. वहां की सरकार ने पांच लाख देने का ऐलान किया है. जो भी बिहार सरकार को करना होगा, वह किया जाएगा. हमारे अधिकारी हैदराबाद के अधिकारियों के संपर्क में हैं और जो भी जरूरत होगी परिजनों को सहायता पहुंचाई जाएगी.'

"हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में जान गंवाने वाले बिहार के प्रवासी मजदूरों के शव उनके घर तक मंगाए जाएंगे. अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि मृतकों के शवों को हैदराबाद से बिहार लाया जाए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

5-5 लाख देगी तेलंगाना सरकार:तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आग की घटना में बिहार के मजदूरों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही सभी मजदूरों के शवों को बिहार भेजने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. शव बुरी तरह से जल गए हैं. ऐसे में उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का जायजा किया. उन्होंने डिपो प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने मृतक के परिवारों को मदद करने का आश्वासन भी दिया.

पीएम मोदी ने जताया दुख: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. पीएमओ द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि, 'हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में लोगों की मौत दुखद है. मैं इस शोक की अवधि में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. PMNRF की ओर से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख दिए जाएंगे.'

ये भी पढ़ें:Hyderabad Fire Accident: कटिहार के 3 लोगों की मौत, परिजन बोले- 'आने वाला था वापस, मिली मौत की सूचना'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details