हैदराबाद/पटना: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में भीषण अग्निकांड (Major fire in Secunderabad) हुआ है. लकड़ी और कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत (11 Labor Died in Secunderabad) हुई है. इनमें 8 लोग छपरा के रहने वाले थे, जबकि 3 मजदूर कटिहार के रहने वाले थे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि बिहार के प्रवासी मजदूरों के शव उनके घर तक मंगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार की मदद से सभी मजदूरों के शवों को बिहार लाया जाएगा. इस दिशा में कोशिश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद अग्निकांड : बिहार में मचा कोहराम, उजड़ गए 11 घर.. जब आई मौत की खबर
मजदूरों के शव घर लाए जाएंगे:नीतीश कुमार ने कहा कि हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में जान गंवाने वाले बिहार के प्रवासी मजदूरों के शव उनके घर तक मंगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार से बातचीत के बाद बिहार सरकार इसकी कवायद में जुट चुकी है. अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया है कि मृतकों के शवों को हैदराबाद से बिहार मंगाया जाए.
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान: इस हृदय विदारक घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने का ऐलान किया गया है. वहां की सरकार ने पांच लाख देने का ऐलान किया है. जो भी बिहार सरकार को करना होगा, वह किया जाएगा. हमारे अधिकारी हैदराबाद के अधिकारियों के संपर्क में हैं और जो भी जरूरत होगी परिजनों को सहायता पहुंचाई जाएगी.'