बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं की कर रहे समीक्षा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं की समीक्षा ( CM Nitish Review Development Plans ) कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By

Published : Dec 10, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 12:51 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) लगातार विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और उसी कड़ी में आज बख्तियारपुर में विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं ( Development Plans in Bakhtiyarpur ) की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री स्थल पर जाकर योजनाओं की प्रगति को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में 2 लाख मीट्रिक टन खाद की कमी'.. लेकिन तेजस्वी का नाम लेते ही भड़क गए कृषि मंत्री

बता दें कि मुख्यमंत्री लगातार स्थल पर जाकर योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री तारापुर में भी कई योजनाओं की समीक्षा की थी. स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया था. उससे पहले पटना में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण हो रहे हैं. कई योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया था.

मंदिरी नाला के निर्माण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया था और अदालतगंज पार्क जो बनकर तैयार हुआ है, वहां जाकर लेजर शो का आनंद भी उठाया था. वहीं बापू टावर, मंत्रियों के आवास और विधायकों के फ्लैट निर्माण की भी स्थल पर जाकर जानकारी ली थी और कई दिशा निर्देश दिया था. योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया था.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रेचल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है

मुख्यमंत्री 11 तारीख को राजगीर भी जाने वाले हैं. तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन भी करेंगे और फिर 16 दिसंबर को कुशेश्वरस्थान में जाकर योजनाओं की प्रगति को देखेंगे, तो सीएम का लगातार कार्यक्रम है. आज बख्तियारपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों की विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 10, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details