पटना: बिहार में दिग्गज समाजवादी नेताओं और विपक्षी दल के दिग्गज नेताओं के पुत्र नीतीश कुमार की शरण में जा रहे हैं. एक के बाद एक कई नेता पुत्र के चहेते नीतीश बन रहे हैं. आरजेडी के दिग्गज नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश (Raghuvansh Prasad son Satyaprakash) पहले ही नीतीश की शरण में जा चुके हैं. हाल ही में जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह (Jagdanand Singh Son Ajit Singh) ने भी नीतीश कुमार में विश्वास जताया है. कांग्रेस के दिग्गज रहे सदानंद सिंह के पुत्र भी नीतीश की शरण में जा चुके हैं. वहीं, नरेंद्र सिंह के पुत्र भी नीतीश कुमार की शरण में हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें-अजीत सिंह को JDU का 'तीर' थमाना, नीतीश कुमार की रणनीति या जगदानंद सिंह से 'बदला'?
नीतीश कुमार में दिख रहा अपना भविष्य:दिग्गज नेता पुत्रों को नीतीश कुमार में ही अपना भविष्य दिख रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह जीवन के अंत तक आरजेडी के साथ रहे, लेकिन उनके जाने के बाद उनके पुत्र नीतीश कुमार में विश्वास व्यक्त करते हुए जदयू में चले आए. उसी तरह जगदानंद सिंह आरजेडी के साथ हैं, अभी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं, लेकिन खुद उनके पुत्र को आरजेडी में भविष्य नहीं दिखता है और नीतीश कुमार में बिहार का भविष्य नजर आ रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह दोनों लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे हैं, लेकिन इनके पुत्र लालू से अधिक नीतीश कुमार में विश्वास जता रहे हैं.
JDU में शामिल हो चुके दिग्गज नेताओं के पुत्र:कांग्रेस के दिग्गज सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद (Sadanand Singh son Shubhanand) भी पिछले साल जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. वहीं, नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित सिंह (Narendra Singh son Sumit Singh) 2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार के खिलाफ लड़कर चुनाव जीते, लेकिन नीतीश कुमार में विश्वास जताते हुए जेडीयू को समर्थन दे दिया और आज नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. इसके अलावा भी कई नाम है जो अपने पुराने दल को छोड़कर नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे हैं.
''नेता पुत्रों को नीतीश कुमार की पार्टी में अपना भविष्य दिख रहा है यह एक बड़ा कारण है. इसके कारण लगातार दिग्गज नेताओं के पुत्र नीतीश कुमार के साथ जुड़ रहे हैं और आगे भी जुड़ेंगे. इसके साथ यह भी है कि आरजेडी में खुद तेजस्वी यादव युवा हैं और ऐसे में नेता पुत्रों को लगता है कि उनके लिए वहां बहुत अधिक गुंजाइश नहीं है.''-अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ