पटना:बिहार की बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bihar Bochaha assembly By election) के प्रचार का अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए वोट मांगने पहुंचे. वे यहां पर एक चुनावी रैली (CM Nitish Kumar rally in Bochahan) को संबोधित करेंगे. इस उपचुनाव के प्रचार में सत्तारूढ़ गंठबंधन के साथ ही अन्य सभी दलों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें: बोचहां में बेबी कुमारी का विरोध, 'मैडम सुनिए, नेता का बंधुआ मजदूर नहीं हम... आप लोगों को आक्रोश झेलना पड़ेगा'
सभी दलों ने झोंकी ताकत:आज प्रचार के अंतिम दिन भी सभी दलों की ओर से अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. आज सभी बोचहां में सभी दलों के बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा. भाजपा ने यहां अपने कमोवेश सभी मंत्रियों के अलावा 40 से अधिक विधायकों को प्रचार का जिम्मा एक हफ़्ते से अधिक से दिया हुआ हैं. हर वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए कई केंद्रीय मंत्री अब गली-गली घूम रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी प्रचार के लिए पहुंचे थे.