बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोचहां उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन.. सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार - etv bihar

बोचहां विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज सत्तारूढ़ गंठबंधन एनडीए के अलावा विपक्षी दल भी अपने प्रत्याशी के समर्थन में पूरी ताकत के साथ उतर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार आज एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी (Bochahan NDA candidate Baby Kumari) के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Apr 10, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Apr 10, 2022, 9:02 AM IST

पटना:बिहार की बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bihar Bochaha assembly By election) के प्रचार का अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए वोट मांगने पहुंचे. वे यहां पर एक चुनावी रैली (CM Nitish Kumar rally in Bochahan) को संबोधित करेंगे. इस उपचुनाव के प्रचार में सत्तारूढ़ गंठबंधन के साथ ही अन्य सभी दलों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

ये भी पढ़ें: बोचहां में बेबी कुमारी का विरोध, 'मैडम सुनिए, नेता का बंधुआ मजदूर नहीं हम... आप लोगों को आक्रोश झेलना पड़ेगा'

सभी दलों ने झोंकी ताकत:आज प्रचार के अंतिम दिन भी सभी दलों की ओर से अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. आज सभी बोचहां में सभी दलों के बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा. भाजपा ने यहां अपने कमोवेश सभी मंत्रियों के अलावा 40 से अधिक विधायकों को प्रचार का जिम्मा एक हफ़्ते से अधिक से दिया हुआ हैं. हर वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए कई केंद्रीय मंत्री अब गली-गली घूम रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी प्रचार के लिए पहुंचे थे.

सीएम से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दो दिन तक यहां जनसभा कर चुके हैं. वे आज भी राजद उम्मीदवार अमर पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेबी कुमारी के खिलाफ पहले ही एंटी इनकंबेसी का माहौल है. नीतीश कुमार की सभा के माध्यम से उसे दूर किया जाएगा. बोचहां आरक्षित सीट है.

ये भी पढ़ें: BJP ने कलयुग के 'हनुमान' के घर में ही आग लगा दी, बंगला के साथ 'झोपड़ी' भी छीन ली: तेजस्वी

यहां महादलित समुदाय के मतदाता निर्णायक हैं. ऐसे में ‌बीजेपी इन्हें अपने पक्ष में साधने के लिए सहयोगी और हम के सुप्रीमो व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की भी सभा यहां आयोजित करा रही है. वे सीएम नीतीश कुमार के साथ सभा में शामिल हो सकते हैं. 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. काउंटिंग 16 अप्रैल को है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 10, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details