पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों पर भी ग्रहण लग सकता है. मिल रही जानकारी के मुताबिक समाज सुधार अभियान के तहत कोरोना प्रभावित जिलों में सीएम के कार्यक्रमों को रद्द (CM Nitish Kumar program reshuffled) करने की तैयारी चल रही है. गया में सीएम नीतीश के कार्यक्रम पर ग्रहण लगता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा- नीतीश कुमार हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर
बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर है. राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पटना और गया हॉटस्पॉट बने हुए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल गया में संक्रमित मरीजों की संख्या 97 है. 24 घंटे में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं. एहतियात के तौर पर गया में सरकार भीड़-भाड़ नहीं लगाना चाहती है.
खुद मुख्यमंत्री इस परिस्थिति से चिंतित हैं. गया में कोरोना संक्रमित (Corona Infection in Gaya) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका असर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर भी पड़ने की संभावना है. गया में बढ़ते संक्रमण को लेकर उनके कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.