पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की सराहना की और इसे स्वागतयोग्य (CM Nitish Kumar praised Union Budget) बताया. उन्होंने कहा कि बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले 2 वर्षों से देश का विकास कोरोना के कारण प्रभावित रहा है. इन विषम परिस्थितियों से निकलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट के माध्यम से देश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जो सराहनीय हैं.
मुख्यमंत्री ने संतुलित बजट (Union Budget 2022) पेश करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई भी दी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचनाओं के निर्माण का निर्णय भी स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से गंगा के दोनों किनारों के 13 जिलों में जैविक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Crime In Patna: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर