बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सीएम नीतीश कुमार ने जगलाल चौधरी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, किया नमन - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

आज महान समाजसुधारक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती (Jaglal Chaudhary Birth Anniversary) है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और किया नमन.

Jaglal Chaudhary Birth Anniversary
Jaglal Chaudhary Birth Anniversary

By

Published : Feb 5, 2022, 1:44 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जगलाल चौधरी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री आवास के लोक संवाद में उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वर्गीय जगलाल चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि (CM Nitish Kumar pays tribute to Jaglal Chaudhary) दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

बिहार में कोरोना के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं और कई तरह के कार्यक्रमों पर रोक है और इसलिए महापुरुषों की पुण्यतिथि और जयंती समारोह में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आज होगा फैसला! लॉकडाउन में कितनी मिलेगी छूट.. कब से खुल सकेंगे स्कूल-कॉलेज?

जगलाल चौधरी का जन्म 5 फरवरी 1895 को सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मीटेपुर गांव में हुआ था. वर्ष 1914 में पटना कॉलेज, पटना से आईएससी की परीक्षा पास करने के उपरांत उन्होंने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया. जगलाल चौधरी जब मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में थे तो उन्होंने महात्मा गांधी के आह्वान पर पढ़ाई बीच में छोड़ दी और स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे. जगलाल चौधरी ने 1921 के असहयोग आन्दोलन में सक्रियता से भागीदारी निभाई थी.

ये भी पढ़ें: बीपीएससी अभ्यर्थी ध्यान दें, 26 फरवरी को होगी BPSC LDC की PT परीक्षा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details