पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जगलाल चौधरी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री आवास के लोक संवाद में उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वर्गीय जगलाल चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि (CM Nitish Kumar pays tribute to Jaglal Chaudhary) दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
बिहार में कोरोना के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं और कई तरह के कार्यक्रमों पर रोक है और इसलिए महापुरुषों की पुण्यतिथि और जयंती समारोह में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आज होगा फैसला! लॉकडाउन में कितनी मिलेगी छूट.. कब से खुल सकेंगे स्कूल-कॉलेज?