पटना: रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है. एयरफोर्स के विशेष विमान से पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान चिराग पासवान समेत करीब 40 लोग मौजूद थे.
एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:रामविलास पासवान थे शोषित और वंचित समाज की आवाज-शाहनवाज हुसैन