पटना: 67वीं बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक (67th BPSC Paper Leak) होने को लेकर बिहार सरकार बेहद दबाव में है. इस घटना को लेकर चौतरफा सरकार की छीछालेदर हो रही है. विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया है. राज्य सरकार पर कई तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने इस पेपर लीक मामले में कठोर रुख अपनाते हुए पुलिस को तेजी से जांच करने का आदेश दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमने पुलिस को कहा जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी करिये.
ये भी पढ़ें: BPSC Paper Leak पर बोले अभ्यर्थी- 'अंदर से टूट गए हैं, ऐसा लग रहा है कि हम पर सुसाइडल अटैक हुआ है'
'कल जो हुआ, हम तो समय दे दिये थे अपनी पार्टी के बहुत लोगों को. हम वहां बैठकर लोगों से मिल रहे थे, वहीं पर मालूम हुआ हमको. जानकारी मिली तो हम तुरंत बाहर निकलकर पूछे. जैसे ही मालूम हुआ, वैसे ही तत्काल एक्शन लिया है. तुरंत उसको कैंसिल किया है. अब देख रहे हैं कि हर जिले को जो भेजा जाता है, उसमें कहां लीक है. किस तरह लीक हुआ? कैसे लीक हुआ. इसे देखते हुए तत्काल परीक्षा को रद्द कर दिया गया. जांच हो रही है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार.