पटनाः पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयानपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी (CM Nitish Kumar attacked Punjab CM Channi)है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को बनाने में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, सब लोग जानते हैं. कैसे कुछ लोग इस तरह का बयान देते हैं आश्चर्य होता है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार के भैया (Charanjit Singh Channi Statement on Up Bihar) को पंजाब में प्रवेश नहीं करने वाले बयान पर बिहार में लगातार विरोध जारी है.
ये भी पढ़ें-पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बिहार में बवाल, JDU ने खोला मोर्चा
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा बिहार और यूपी के लोगों के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया. जेडीयू नेता और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने चन्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की निंदा की. वहीं, बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भी चन्नी के बयान की निंदा की है.
संजय झा का चन्नी पर निशाना : संजय झा ने कहा, "क्या चन्नी जानते हैं कि पंजाब की दौलत और विकास बिहार के हजारों प्रवासी कामगारों पर निर्भर है. और कोविड के दौरान जब हमारे भाई-बहन बिहार और यूपी वापस जाने लगे तो राज्य में हड़कंप मच गया था.'
सुशील मोदी ने क्या कहा:राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा कर सीएम बनाए गए चन्नी राहुल गांधी की पसंद हैं, इसलिए पहले उन्होंने उनके इशारे पर प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब रैली नहीं होने दी, सुरक्षा में लापरवाही बरती और अब वे दो राज्यों के विरुद्ध नफरत फैला रहे हैं.'