बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शराबबंदी पर बोले सीएम नीतीश- 'हम दारू बंद करा दिये तो कुछ बड़े-बड़े लोग हमसे नाराज हैं' - ईटीवी न्यूज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक फिर शराबबंदी के अपने फैसले सही ठहराते हुए कहा कि कई बड़े-बड़े लोग हमसे नाराज हो गये हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से काफी विकास हुआ है. बाजार में सब्जियां खूब बिक रही है. हालांकि कुछ लोग हैं गड़बड़ी करने वाले, वही गड़बड़ी करते हैं. पढ़ें पूरी खबर-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : May 6, 2022, 2:07 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी(CM Nitish Kumar on liquor Ban in Bihar) को लेकर अपनी सरकार के रुख को एक बार फिर स्पष्ट कर दिया. उन्होंने दावा कि उनकी सरकार के इस फैसले से काफी विकास हो रहा है. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Bihar Animal Science University) के भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी देख रहे हैं बाजार कितनी सब्जियां बिक रही हैं. अभी हम जो दारू बंद करा दिये न, उससे जो पैसा बच रहा, उसी से सब खा रहा है. नहीं तो दारू पीकर घर को बर्बाद किये रहता था.

ये भी पढ़ें: बिहार में शराब पीने वाला हिन्दुस्तानी नहींं, महापापी और महा अयोग्य है : नीतीश कुमार

'हालांकि अभी भी शराब पीने वाले कुछ लोग तो होते हैं न, गड़बड़ करने वाले होते हैं न, और जो शराबबंदी हम लागू कर दिये, उससे कुछ बड़े-बड़े लोग हमसे नाराज रहते हैं. अनाप-शनाप करवाते रहते हैं इधर से उधर. लेकिन आप देख लीजिए, सोचिये तो सही कि कितना ज्यादा विकास हुआ, नये-नये चीज लोग देख रहे हैं. सब्जियों आदि का कितना प्रयोग हो रहा है, कितना बेहतर लोग खाना खा रहे हैं. हम लोगों ने महिलाओं के विकास के लिए सब काम किया.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

शराब पीने वाला महा अयोग्य और महापापी है : बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने पटना कहा था कि जो लोग शराब पीते हैं वह हिन्दुस्तानी नहीं हैं. विधान परिषद में नीतीश कुमार ने कहा था कि राष्ट्रपिता की भावना, बापू की भावना को भी अगर कोई नहीं मानता है, तो हम मानते ही नहीं हैं कि वो हिन्दुस्तानी है. वो भारतीय तो है ही नहीं. नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके थे. उन्होंने कहा कि था शराब पीने वाला काबिल तो है ही नहीं, वो महा अयोग्य है, महापापी है. जो राष्ट्रपिता बापू की बात को भी नहीं सुनता है, समझता है तो उसका क्या मतलब. देखना चाहिए प्रचार करना चाहिए. शराब का दुनिया भर में कितना बुरा असर है. इन सब बातों को लोगों को बताना चाहिए. अन्य राज्यों को भी इसे देखना चाहिए.

शराबबंदी कानून में एक और संशोधन:यहा उल्लेखनीय है किसरकार ने शराबबंदी कानून में एक बार फिर संशोधन किया है. विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित किया जा चुका है और अब सरकार शराब पीने वालों के प्रति नरमी बरतेगी. मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शराब पीकर पकड़े जाने पर जुर्माना कर, छोड़ दिया जाएगा. इसके लिए राशि तय की जा रही है और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को कार्यभार सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'CM साहब.. धड़ल्ले से बनाई जा रही है शराब', शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को लताड़ा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details