बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश कोरोना को लेकर मंगलवार को लेंगे बड़ा फैसला, जनता दरबार में संक्रमित मिलने पर जताया दुख - etv bharat

नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बिहार में अचानक से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसके लिए कल तमाम जानकारियां जुटा कर बैठक की जाएगी और फैसला लिया जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट..

सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे बैठक
सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे बैठक

By

Published : Jan 3, 2022, 4:46 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार( CM Nitish Janta Darbar ) के बाद मीडिया से रूबरू हुए. कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसको लेकर कल बैठक कर फैसला लेंगे. अब बिहार में भी कोरोना केस बढ़ते (CM Nitish Kumar on Corona Cases in Bihar) जा रहे हैं. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. दूसरी लहर की ही तरह अचानक से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

'दुखद है, जनता दरबार में छह फरियादी पॉजिटिव मिले हैं. इन लोगों का आरटीपीसीआर जांच पहले होता है. उसके बाद भी एंटीजन जांच में पॉजिटिव मिले हैं. इसका मतलब है कि फिर से कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे तो हम लोगों ने इलाज कि हर तरह की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन की भी कोई दिक्कत नहीं है. लोगों को जागरूक भी करना पड़ेगा. कल शाम तक सब जगह से रिपोर्ट लेकर बैठक करेंगे. फिर फैसला लेंगे. जनता दरबार में 6 फरियादियों के पॉजिटिव मिलने के साथ खाना की व्यवस्था करने वाले भी पॉजिटिव मिले हैं. दूसरे लहर की तरह ही एकाएक संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. बड़ी संख्या में डॉक्टर भी पॉजिटिव हुए हैं. जल्द ही फैसला लेना पड़ेगा.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

कोरोना की रफ्तार बढ़ने पर सीएम नीतीश करेंगे बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

जनता दरबार में लगभग एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खबरों की माने तो पहले 6 फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन अब जो खबर मिल रही है, उसके अनुसार होटल मौर्य से खाना बनाने पहुंचे 5 कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात 3 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में कुल 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम हुआ की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. यही नहीं, नीतीश कुमार के गले में भी खराश देखने को मिली. जनता दरबार के दौरान सीएम नीतीश कई बार गले में खराश की शिकायत की.

इधर, जनता दरबार में 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive In CM Nitish Janta Darbar ) पाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Manjhi Appeals To Postpone Janta Darbar Program) ने सीएम से जनता दरबार को स्थगित करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-CM ने शिक्षा मंत्री को लगाया फोन, कहा- 'बेगूसराय से एक ही तरह के मामले आए हैं.. तुरंत देखिये'

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायत सुना. इस बार भी कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही लोगों को एंट्री दी गई थी.

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश को जनता दरबार में होने लगी गले में परेशानी, तुरंत मंगवाया गर्म पानी

मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृह, पुलिस, कारा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई शिकायतें सुन रहे थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details