पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार( CM Nitish Janta Darbar ) के बाद मीडिया से रूबरू हुए. कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसको लेकर कल बैठक कर फैसला लेंगे. अब बिहार में भी कोरोना केस बढ़ते (CM Nitish Kumar on Corona Cases in Bihar) जा रहे हैं. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. दूसरी लहर की ही तरह अचानक से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप
'दुखद है, जनता दरबार में छह फरियादी पॉजिटिव मिले हैं. इन लोगों का आरटीपीसीआर जांच पहले होता है. उसके बाद भी एंटीजन जांच में पॉजिटिव मिले हैं. इसका मतलब है कि फिर से कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे तो हम लोगों ने इलाज कि हर तरह की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन की भी कोई दिक्कत नहीं है. लोगों को जागरूक भी करना पड़ेगा. कल शाम तक सब जगह से रिपोर्ट लेकर बैठक करेंगे. फिर फैसला लेंगे. जनता दरबार में 6 फरियादियों के पॉजिटिव मिलने के साथ खाना की व्यवस्था करने वाले भी पॉजिटिव मिले हैं. दूसरे लहर की तरह ही एकाएक संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. बड़ी संख्या में डॉक्टर भी पॉजिटिव हुए हैं. जल्द ही फैसला लेना पड़ेगा.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
जनता दरबार में लगभग एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खबरों की माने तो पहले 6 फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन अब जो खबर मिल रही है, उसके अनुसार होटल मौर्य से खाना बनाने पहुंचे 5 कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात 3 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में कुल 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम हुआ की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. यही नहीं, नीतीश कुमार के गले में भी खराश देखने को मिली. जनता दरबार के दौरान सीएम नीतीश कई बार गले में खराश की शिकायत की.