पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने पुराने संसदीय क्षेत्र और गृह जिले में जनसंपर्क यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज नालंदा जिले के कई इलाकों में जनसंपर्क (CM Nitish Kumar Nalanda visit) करेंगे. सीएम अपने पुराने साथियों से मिलेंगे और लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे. विधान परिषद की 24 सीटों का परिणाम घोषित होने के चलते गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम नहीं था. आज एक बार फिर वे नालंदा जिले के कई इलाकों में जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बड़ा सवाल : क्या बिहार को बाय-बाय बोलकर उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश कुमार ?
नालंदा में लगातार जनसंपर्क: मुख्यमंत्री पिछले महीने से ही अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ के कई इलाकों का दौरा कर चुके हैं. गृह जिले नालंदा में भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क का कार्यक्रम शनिवार को भी चलेगा. नालंदा जिले के जनसंपर्क के बाद वे राजगीर का भी दौरा करेंगे. वहां मुख्यमंत्री का प्रवास भी होगा. मुख्यमंत्री कई मौकों पर नालंदा और राजगीर जाते रहे हैं लेकिन इस तरह से जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम पहली बार कर रहे हैं.
11 अप्रैल से जनता दरबार: 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क पर सबसे ज्यादा जोर दिया है. जनता दरबार कार्यक्रम की भी शुरुआत की. बजट सत्र के कारण जनता दरबार का कार्यक्रम (CM Nitish Kumar Janata Darbar) जरूर स्थगित था लेकिन 11 अप्रैल से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. पार्टी के नेताओं को भी लोगों से अधिक से अधिक संवाद करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री खुद भी कई तरह के अभियान के तहत लोगों से संवाद कर रहे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान यात्रा भी थी.