बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना के नये वेरिएंट्स को लेकर बिहार अलर्ट : CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक - ईटीवी भारत

अफ्रिका में मिले कोरोना के नये वेरियंट्स 'ओमीक्रोन' ( New forms of corona virus ) को देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर कोरोना के ताजा हालात और टीकाकरण की जानकारी लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक
CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक

By

Published : Nov 28, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 2:14 PM IST

पटना: अफ्रीका में मिले कोरोना के नये वेरिएंट्स ओमीक्रोन ( New Variants Of Corona ) को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. वहीं बिहार में फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, हांलाकि प्रतिदिन कुछ ना कुछ केस मिल रहे हैं. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar Meeting on Health ) स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आज इंटरनल समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान कोरोना जांच से लेकर टीकाकरण तक की जानकारी लेंगे.

इन्हें भी पढ़ें-नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार को दिखाया आइना, अर्थशास्त्रियों का सुझाव- नीति में बदलाव की जरूरत

बता दें कि अफ्रीका में मिले कोरोना के नये वेरिएंट्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को उच्चस्तरीय कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी. कोरोना को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया था. बिहार में हाल के दिनों में लगभग पौने 300 लोग विदेश से आए हैं. ऐसे लोगों की तलाश भी हो रही है. उनकी जांच कराने की भी तैयारी है. छठ में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग बिहार पहुंचे थे और उसमें से कई पॉजिटिव भी मिले थे तो लगातार बिहार सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है.

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही निर्देश दे रखा है कि अधिक से अधिक बाहर से आने वालों की जांच होनी चाहिए. जिस पर काम हो रहा है कि नहीं मुख्यमंत्री उसकी भी रिपोर्ट लेंगे. साथ ही कोरोना के दूसरे डोज को लेकर मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. क्योंकि बड़ी संख्या में लोग दूसरा डोज नहीं ले रहे हैं. विभाग की तरफ से लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है, जिससे लोग आकर्षित हो रहे हैं. आज की बैठक में फिर से सभी चीजों पर चर्चा होगी और आगे क्या कुछ करना है उसकी रणनीति बनेगी. मुख्यमंत्री आवास में बैठक होनी है.

न्हें भी पढ़ें- मुआवजे की मांग को लेकर महागठबंधन का धरना, विधायक बोले- नहीं सुनी गई मेरी बात

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 28, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details