पटना: अफ्रीका में मिले कोरोना के नये वेरिएंट्स ओमीक्रोन ( New Variants Of Corona ) को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. वहीं बिहार में फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, हांलाकि प्रतिदिन कुछ ना कुछ केस मिल रहे हैं. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar Meeting on Health ) स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आज इंटरनल समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान कोरोना जांच से लेकर टीकाकरण तक की जानकारी लेंगे.
इन्हें भी पढ़ें-नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार को दिखाया आइना, अर्थशास्त्रियों का सुझाव- नीति में बदलाव की जरूरत
बता दें कि अफ्रीका में मिले कोरोना के नये वेरिएंट्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को उच्चस्तरीय कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी. कोरोना को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया था. बिहार में हाल के दिनों में लगभग पौने 300 लोग विदेश से आए हैं. ऐसे लोगों की तलाश भी हो रही है. उनकी जांच कराने की भी तैयारी है. छठ में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग बिहार पहुंचे थे और उसमें से कई पॉजिटिव भी मिले थे तो लगातार बिहार सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है.