भागलपुर: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान (samaj sudhar abhiyan) के तहत आज भागलपुर पहुंच गये हैं. प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदी से रूबरू होंगे. भागलपुर के अलावा बांका जिले की जीविका दीदी भी कार्यक्रम में भाग लेंगी. सीएम जीविका दीदी से संवाद करेंगे.
जीविका दीदियों की ओर से स्वागत गान भी प्रस्तुत की जाएगी. राज्य के कई मंत्री और अधिकारी भी मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में जीविका व किलकारी द्वारा स्टाल लगाया गया है. साथ ही किलकारी के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्यमंत्री जीविका दीदियों को कुछ तालाबों की सौगात देंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभास्थल पर आने वाले लोगों को मास्क दिए जाएंगे. साथ ही सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है और थर्मल स्कैनिग भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ..तो क्या प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं?