पटना: देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Case Found In Patna) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में ओमीक्रोन (Omicron in Bihar) का पहला केस मिल चुका है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम हाई लेवल मीटिंग करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- Omicron in India: ओमीक्रोन पर रोकथाम के लिए केंद्र ने राज्य को दिया सख्ती बरतने का आदेश
'राज्य में पहला ओमीक्रोन मामला सामने आया है. हमने अपने साथियों को कहा है कि सैंपल बाहर भेजने में समय लगता है, इसलिए टेस्टिंग का यहीं इंतजाम हो. इसपर आज हम बैठकर चर्चा करेंगे. यहीं इंतजाम कर लें, ताकि तत्काल रिपोर्ट आ जाए. अभी लोगों को ज्यादा सतर्क रहना होगा. कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या पर हम आज शाम एक बैठक करेंगे.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बता दें कि, ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह द्वारा की गयी है. इसकी जानकारी पटना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि किदवईपुरी का रहने वाला यह युवक विदेश से आए हुए अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था. इसका भाई दिल्ली में क्वारंटीन है. ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया है.