पटना: देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Case Found In Patna) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में ओमीक्रोन (Omicron in Bihar) का पहला केस मिल चुका है. साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं. 3 जनवरी से बच्चों को भी टीका लगना है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाई लेवल मीटिंग की.
ये भी पढ़ें- Omicron in India: ओमीक्रोन पर रोकथाम के लिए केंद्र ने राज्य को दिया सख्ती बरतने का आदेश
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. वैक्सीन को लेकर क्या कुछ तैयारी है, उसकी जानकारी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से ली. साथ ही कोरोना के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, उसको लेकर आगे क्या कुछ रणनीति हो, उस पर दिशा निर्देश भी दिया.
बता दें कि, ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह द्वारा की गयी है. इसकी जानकारी पटना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि किदवईपुरी का रहने वाला यह युवक विदेश से आए हुए अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था. इसका भाई दिल्ली में क्वारंटीन है. ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया है.